रीवा
रीवा में सावन के चौथे सोमवार पर शिव मंदिर देवतालाब में बड़ा हादसा हुआ है। यह मंदिर लौर थाना क्षेत्र में है। यहां बिजली की लाइन का तार टूटकर गिरने से 20 से ज्यादा श्रद्धालु चपेट में आए हैं। 15 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है। लौर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम का गृह क्षेत्र है।
बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ, मंदिर में तीन हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। घायलों को जिले के मऊगंज, नईगड़ी, देवतलाब के अस्पतालों में ले जाया गया है। रीवा शहर के संजय गांधी अस्पताल में भी अस्पताल प्रबंधन ने तैयारी कर रखी हैं। अस्पताल गेट में स्ट्रेचर और वॉर्डबॉय तैनात किए गए हैं।
विधायक बोले, करंट फैलने से भगदड़ भी मची
विधायक प्रदीप पटेल मऊगंज के अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया, 'मंदिर में भीड़ ज्यादा थी। करंट फैलने से भगदड़ भी मची है। घायलों का इलाज अच्छे से हो सके, इसके लिए व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। मऊगंज में 12 लोग लाए गए। बहुत बड़ी कैजुअल्टी नहीं हुई है। फिर भी जैसी जरूरत होगी, सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी।'