भोपाल
केरल के मालाबार में चार से छह अगस्त तक आयोजित हो रही पहली एक्ट्रीम कैनो सलालम कयाक क्रास चैंपियनशिप के लिए मध्य प्रदेश टीम का एक दिवसीय चयन ट्रायल राजधानी के छोटे तालाब स्थित एडवेंटर स्पोटर्स क्लब में चयन ट्रायल आयोजित हुआ। इसेमं प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। पांच पुरुष व पांच महिला का चययन मप्र टीम में किया गया है।
मप्र की छह सदस्यीय चयन समिति ने टीम का चयन किया। इवेंट के आधार मप्र टीम का चयन किया गया है। टीम के साथ जा रहे टेक्निकल कमेंटी के सदस्य कुलदीप कीर ने बताया कि इस ट्रायल में प्रदेश के 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। मध्य प्रदेश कयाकिंग एसोसिएशन के सचिव मयंक ठाकुर ने बताया कि हमारी टीम ने केरल के लिए जोरदार तैयारी की है। यह इवेंट भी एक प्रकार से मप्र का अभ्यास कैंप था। उम्मीद है हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेंगी।
प्रदेश टीम इस प्रकार है
पुरुष टीम: कृष्णा बाथम भोपाल, ध्रुवराज भोपाल, पवन उपाध्याय खरगोन, अंगद वर्मा इंदौर व गर्व इंदौर।
महिला टीम: सानिया बाथम भोपाल, रागिनी मालवीय भोपाल, जान्हवी रैकवार भोपाल, करश्मिा इंदौर व गुनगुन तिवारी खरगोन। कोच महेंद्र कीर व सुजीत बाथम, मैनेजर सनी रैकवार।