Home छत्तीसगढ़ स्वाथ्य विभाग में जान-पहचान होने का झांसा देकर 4 लाख की ठगी

स्वाथ्य विभाग में जान-पहचान होने का झांसा देकर 4 लाख की ठगी

2

रायपुर

बिलासपुर संभाग में नर्स की वैकेंसी निकलने की बात करते हुए स्वाथ्य विभाग में जान पहचान होने का झांसा देकर पंडरी की रहने वाली एक महिला से आरोपी महिला ने 4 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर मोवा पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी महिला गीता मिश्रा से पंडरी में रहने वाली सीमा साहू से 20 माह पूर्व मोवा के पास स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा के शाखा में उसकी मुलाकात हुई। जहां गीता मिश्रा ने उसे बिलासपुर संभाग में नर्स की वैकेंसी निकलने की बात कही और स्वाथ्य विभाग में जान पहचान होने का झांसा देकर वहां पर नौकरी लगने की बात कहते हुए उससे पैसों की मांग की। सीमा उसके झांसे में आ गई और किस्तों में उसे 4 लाख रुपये दे डाली लेकिन अभी तक उसकी नौकरी नहीं लगी। काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब उसे नौकरी नहीं लगी तो उसे ठगी का एहसास हुआ और उसने मोवा थाने में उक्त महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाई।