Home छत्तीसगढ़ बंगाली लेडीज़ क्लब बिलासपुर के नये सत्र की अध्यक्षा बनी मीता घटक

बंगाली लेडीज़ क्लब बिलासपुर के नये सत्र की अध्यक्षा बनी मीता घटक

3
  • क्लब का 29 वाँ स्थापना दिवस संपन्न
  • फाउंडर मेंबर्स का हुआ सम्मान  

बिलासपुर
बेंगाली लेडीज़ क्लब बिलासपुर का 29 वाँ स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। दीप प्रज्वलन कर बांग्ला गीत संगीत नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस अवसर पर मीता घटक अध्यक्ष , रिंकु गांगुली सचिव , पापिया कोषाध्यक्ष व मंजू सह कोषाध्यक्ष मनोनीत हुई। निवृतमान अध्यक्षा शिबानी बोस ने नई कारिणी को पदभार सौंपा व शुभ कामनाएँ दी। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में मीता घटक ने कहा अच्छी शिक्षा के अभाव में महिला शोषित एवं अच्छे स्वास्थ्य के अभाव में महिला पीड़ित होती हैं। आगामी सेवा कार्यों में किशोरी शिक्षा व किशोरी स्वास्थ्य को प्रमुखता दी जाएगी । हमारे क्लब के ध्येय वाक्य *शक्ति संस्कृति जागृति *  के साथ हम सेवा लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा करेंगे।

इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व महापौर वाणी राव उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा पुराने समय से ही बंगाल की महिलायें साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक सरोकार में हमेशा सहभागी रही हैं उसी समृद्धशाली परंपरा को यहाँ भी पुरानी  पीढ़ी ने बखूबी निभाया है , नई पीढ़ी भी इसी विरासत व दायित्त्वों का निर्वहन करेंगी ऐसी आशा है। सचिव रिंकु ने आगामी कार्यकाल के वर्ष भर के प्रस्तावित सेवा कार्यों व कार्यक्रमों का कैलेंडर प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर क्लब की संस्थापक अध्यक्षा रेबा डे सरकार , वरिष्ठ एवं अन्य सभी सदस्य गण उपस्थित रहे। क्लब स्थापना के 29 वें वर्षगाँठ के उपलक्ष्य  में  संस्थापक सदस्यों को शॉल श्रीफल पौधे एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।  सदस्यों ने केक कटिंग कर आपस में बधाइयाँ दी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज व शहर के विभिन्न सामाजिक , साहित्यिक  संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे ।