नई दिल्ली
हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है। वहीं, बिहार, झारखंड और बंगाल के कई इलाकों में सूखे के हालात बन गए हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश का भी लगभग ऐसा ही हाल है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में राहत की खबर दी है। आईएमडी ने 21 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सूखे का सामना कर रहे राज्यों के लिए तो यह राहत की खबर है, लेकिन जिन राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, वहां के लिए यह किसी आफत से कम नहीं है।
आईएमडी ने 27 जुलाई को सुबह 8 बजे रिपोर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 से लेकर 29 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 28 से 31 जुलाई तक मूसलाधार बारिश हो सकती है। आईएमडी ने यह भी कहा है कि राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में अगले दो दिनों तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में भी 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, गोवा और महाराष्ट्र में 27 से 29 जुलाई तक हल्की बारिश हो सकती है। गुजरात में भी आज के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक में अगले दो दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
आईएमडी ने कहा है, 'पूर्वी राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला है। ओडिशा में 27 से 31 जुलाई तक अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले दो दिनों तक ऐसा ही हाल रहने वाला है। बिहार और झारखंड में 29 जुलाई से मौसम बदलने वाला है। यहां 32 जुलाई तक अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।' मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी रिपोर्ट में अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 28 जुलाई के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।