Home मध्यप्रदेश पौधारोपण: प्रकृति संरक्षण के लिए युवा प्रत्येक रविवार कर रहे पौधारोपण

पौधारोपण: प्रकृति संरक्षण के लिए युवा प्रत्येक रविवार कर रहे पौधारोपण

6
  • लगातार 61 वाँ रविवार सिलगी नदी के किनारे ग्राम करौंदी में पौधारोपण
  • युवा किसान नेता,योग गुरू,संगठन प्रमुख, समाजिक कार्यकर्ता रहे उपस्थित

शहपुरा
धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति(डीएसएस मध्यप्रदेश) जन-जन के बहुमूल्य जीवन को स्वस्थ और आनंदमय बनाने के लिए अनेक स्तर पर कार्य कर रही है जिनमें से एक है पौधारोपण महाअभियान चलाकर पौधे के महत्व को आमजन के मानस पटल पर बैठा देना।

समिति के शुभ कार्य को मीडिया में देखकर आमजन और अनेक संगठन समिति के साथ जुड़कर पौधारोपण कर रहे है, डीएसएस मध्यप्रदेश पौधारोपण महाअभियान के 61वाँ रविवार ग्राम करौंदी सिलगी नदी के नजदीक छायादार करंज के पौधे का रोपण किए  ।

इस पावन अवसर में भारतीय किसान संघ जिला मिडीया प्रमुख पत्रकार भीम शंकर साहू, भाजपा ओबीसी शहपुरा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजय साहू, पटवारी सोहन साहू , समिति के सचिव एडवोकेट निर्मल कुमार साहू सहित, युवा साथी टेकचन्द साहू, रामजी साहू, बबलू महाराज सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।