Home खेल रोहित शर्मा ने WTC में रचा इतिहास, तोड़ दिया डेविड वॉर्नर का...

रोहित शर्मा ने WTC में रचा इतिहास, तोड़ दिया डेविड वॉर्नर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

7

नई दिल्ली
टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर का एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तूफानी अर्धशतक जड़कर वॉर्नर को पीछे छोड़ा। रोहित शर्मा अब WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बतौर सलामी बल्लेबाज बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

रोहित शर्मा ने जैसे ही रविवार को छठा रन बनाया तो वैसे ही वे WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का ये तीसरा चक्र है और रोहित शर्मा तीसरे ऐसे ओपनर हैं, जिन्होंने 2000 रनों का आंकड़ा इस टूर्नामेंट के इतिहास में बतौर ओपनर पार किया है। इस बीच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और श्रीलंका के ओपनर दिमुथ करुणारत्ने को पीछे छोड़ दिया है।

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा के अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2092 रन हैं, जबकि वॉर्नर ने 2040 रन बनाए हैं। करुणारत्ने के नाम 2020 रन दर्ज हैं। यही तीनों सलामी बल्लेबाज 2 हजार या इससे ज्यादा रन बनाने में सफल हुए हैं। लिस्ट में चौथा नाम वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रैथवेट का है, जो 1769 रन बना सके हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 1760 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा का औसत भी इन सभी में सबसे ज्यादा है, जिन्होंने 2000 रन बनाए हैं।

सलामी बल्लेबाजों द्वारा डब्ल्यूटीसी में सर्वाधिक रन (औसत)

2092 – रोहित शर्मा (53.64)
2040 – डेविड वार्नर (35.78)
2020 – डिमुथ करुणारत्ने (50.50)
1769 – क्रेग ब्रैथवेट (34.01)
1760 – उस्मान ख्वाजा (55.00)