Home विदेश चीन बना रहा खास स्पेस प्लेन, सफल रहा तो 90% सस्ती होगी...

चीन बना रहा खास स्पेस प्लेन, सफल रहा तो 90% सस्ती होगी अंतरिक्ष यात्रा

4

बीजिंग

 अंतरिक्ष में जाना आज के समय बेहद महंगा पड़ता है। अभी एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ही ऐसे रॉकेट का प्रयोग करती है, जिन्हें फिर से इस्तेमाल किया जा सके। लेकिन चीन एक नए तरीके के हाइपरसोनिक स्पेसप्लेन पर काम कर रहा है, जो अगर बन गया तो अंतरिक्ष में जाना सस्ता हो जाएगा। इसके डिजाइन का हाल ही में टेस्ट किया गया है। यह टेस्ट चीन ने अपने अल्ट्रा शक्तिशाली हाइपरसोनिक विंड टनल में किया है। यह नया विमान वाणिज्यिक, टोही और सैन्य भूमिकाओं के लिए डिजाइन किया गया है। द वारजोन की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने सरकारी चाइना सेंट्रल टेलीविजन चैनल पर दुनिया की सबसे शक्तिशाली पवन सुरंग का फुटेज जारी किया है। इसमें एक मदरशिप विमान से हवा में लॉन्च किए गए अंतरिक्ष यान का स्केल सेपरेशन दिखाया गया है।

वारजोन का कहना है कि इस स्पेस प्लेन का डिजाइन 2019 में जारी किए गए एक डिजाइन जैसा दिखता है। हालांकि यह भी कहा गया है कि इससे ये नहीं मान लेना चाहिए कि दोनों टेस्ट आपस में जुड़े हुए हैं। पिछले महीने एशिया टाइम्स ने चीन की JF-22 हाइपरसोनिक पवन सुरंग से जुड़ी प्रोग्रेस रिपोर्ट जारी की थी। चीन के राष्ट्रीय प्राकृतिक विज्ञान फाउंडेशन के वैज्ञानिकों के मुताबिक यह सुरंग कथित तौर पर उस वातावरण को पैदा कर सकती है, जिसमें एक अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वायुमंडल में फिर प्रवेश करता है।

कितनी बड़ी है सुरंग
वैज्ञानिकों का कहना है कि जेएफ-22 टनल ने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों को हासिल कर लिया है। चीन के इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य अंतरिक्ष से पृथ्वी शटल सिस्टम के विकास में तेजी लाना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर यह सफल होता है तो अंतरिक्ष यान को लॉन्च करने की लागत में 90 फीसदी की कमी हो सकती है। चीन ने इस सुरंग को 2018 में बनाना शुरू किया था। अगस्त 2021 में यह सुरंग पूरी तरह बनकर तैयार हो गई थी।

कितनी ताकतवर है सुरंग
यह सुरंग 167 मीटर लंबी और चार मीटर वृत्त वाली है। इसके अंदर 3-10 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से हवा बह सकती है। इसी काबिलियत के कारण यह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे तेज हाइपरसोनिक पवन सुरंग बनती है। यह 130 मिली सेकंड के लिए 30 मैक की हाइपरसोनिक उड़ानों का सिमुलेशन करने में सक्षम है। अमेरिका के पास सबसे शक्तिशाली टनल LENS II है जो 30 मिलीसेकंड के अधिकतम रनटाइम के साथ 7 मैक तक पहुंच सकती है।