मुंबई। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग महज 3 दिन दूर है। इस बीच आगे के चरणों के लिए नामांकन दाखिल करने का दौर जारी है। सोमवार को मुंबई में कांग्रेस की दो चर्चित प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर और प्रिया दत्त ने नामांदन दाखिल कर दिया। प्रिया ने मुंबई नॉर्थ सैंट्रल से पर्चा भरा। इस दौरान उनके भाई और फिल्म अभिनेता संजय दत्त भी साथ थे। वहीं उर्मिला ने मुंबई नॉर्थ से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए कि राजनीति में उनका सफर बहुत लंबा होगा और पूरी उम्मीद है कि अच्छा होगा। मुझे लोगों को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उर्मिला बीते दिनों कांग्रेस में शामिल हुई हैं। वहीं प्रिया पहले भी सांसद और मंत्री रह चुकी हैं। मालूम हो महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटे हैं, जहां चार चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण में 7 सीटों पर 11 अप्रैल को, दूसरे चरण में 10 सीटों पर 18 अप्रैल को, तीसरे चरण में 14 सीटों पर 23 अप्रैल को और चौथे चरण में 17 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। परिणाम 23 मई को आएगा।