नई दिल्ली
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में वो कारनामा कर दिखाया है जो सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज अपने करियर में नहीं कर पाए। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन किंग कोहली 87 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी के साथ कोहली 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में अर्धशतक बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जी हां, कोहली से पहले 9 खिलाड़ी 500 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, मगर कोई भी अपने इस एतिहासिक मैच में 50 रन नहीं बना पाया था। अब किंग कोहली की नजरें अपने इस खास मैच में शतक जड़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर होगी।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर साल 2006 में 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बने थे, उन्होंने उस दौरान मात्र 35 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली से पहले 500वें इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगाकारा (48) के नाम था।
500वें इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
विराट कोहली- 87* (2023)
कुमार संगकारा- 48 (2013)
रिकी पोंटिंग- 44 (2010)
सचिन तेंदुलकर- 35 (2006)
एमएस धोनी- 32* (2018)
शाहिद अफरीदी- 22 (2015)
महेला जयवर्धने- 11 (2011)
जैक्स कैलिस- 6 (2012)
राहुल द्रविड़- 2 (2011)
सनथ जयसूर्या- 1 (2007)
किंग कोहली का विराट अवतार फैंस को तभी देखने को मिलता है जब भारतीय टीम मुश्किल में होती है। 43 रन के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद भारत बैकफुट पर था। वेस्टइंडीज के पास आखिरी सेशन में भारत पर दबाव बनाने का पूरा-पूरा मौका था, मगर क्रीज पर मौजूद विराट कोहली ने ऐसा नहीं होने दिया। कोहली ने 161 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 87 रन बनाए और विंडीज गेंदबाजों को विकेट के लिए भी तरसाया। इस दौरान कोहली को जडेजा का भी भरपूर साथ मिला।
टॉस हारकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के अर्धशतकों के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बोर्ड पर लगाए। दिन के अंत तक किंग कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद रहे और दोनों के बीच पांचवे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हो गई है। भारत को चार झटके कप्तान रोहित शर्मा (80), यशस्वी जायसवाल (57), शुभमन गिल (10) और अजिंक्य रहाणे (8) के रूप में लगे।