नई दिल्ली
इमर्जिंग एशिया कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज खेले जाने हैं। पहला मैच मेजबान श्रीलंका ए और पाकिस्तान ए के बीच खेला जाएगा, वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में भारत ए की टीम बांग्लादेश ए से भिड़ेगी। इन चारों ही टीमों का टूर्नामेंट में अब तक का सफर शानदार रहा है। टीम इंडिया जहां अपने सभी तीन मुकाबले जीतकर यहां पहुंची है, वहीं ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों को 1-1 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। आज इस टूर्नामेंट की दोनों फाइनलिस्ट टीमों का नाम साफ हो जाएगा। इमर्जिंग एशिया कप 2023 का खिताबी मुकाबला रविवार 23 जुलाई को आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाना है। आइए जानते हैं सेमीफाइनल मुकाबलों से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां-
इमर्जिंग एशिया कप 2023 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज यानी शुक्रवार 21 जुलाई को खेले जाएंगे।
इमर्जिंग एशिया कप 2023 का पहला सेमीफाइनल श्रीलंका ए और पाकिस्तान ए के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत ए से बांग्लादेश ए भिड़ेगा। श्रीलंका ए बनाम पाकिस्तान ए मैच कोलंबो के पी सारा ओवल में खेला जाएगा। वहीं भारत ए बनाम बांग्लादेश ए मैच कोलंबो के ही आर.प्रेमदासा स्टेडियम में आयोजित होगा।
इमर्जिंग एशिया कप 2023 का पहला सेमीफाइनल (SL A vs PAK A) भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा, वहीं दूसरा सेमीफाइनल (IND A vs BAN A) दोपहर 2 बजे शुरू होगा।