Home देश मॉनसून सत्र में आज भी सुनाई देगी मणिपुर की गूंज, हंगामेदार रहने...

मॉनसून सत्र में आज भी सुनाई देगी मणिपुर की गूंज, हंगामेदार रहने के आसार

6

नई दिल्ली
संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत गुरुवार को हंगामेदार रही। मणिपुर की घटना की आंच संसद तक पहुंच गई। दोनों सदनों में इस घटना की गूंज सुनाई पड़ी। विपक्ष के तेवर तीखे दिखे और उसने सदन में चर्चा और प्रधानमंत्री के बयान की मांग की। सरकार ने साफ किया कि वह चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है। संसद सत्र के आज भी हंगामेदार रहने के आसार हैं।

कांग्रेस ने आज फिर की मणिपुर की स्थिति पर संसद में चर्चा की मांग
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। सांसद की यह भी मांग है कि प्रधानमंत्री को सदन में बोलना चाहिए। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।