Home मनोरंजन ‘मैडोना ने बीमारी नहीं, टिकटों की कम बिक्री के कारण रद्द किए...

‘मैडोना ने बीमारी नहीं, टिकटों की कम बिक्री के कारण रद्द किए शो’: सूत्र

5

न्यूयॉर्क

पिछले दिनों ऐसी खबरें आईं कि दिग्‍गज अमेरिकी पॉप सिंगर मैडोना की तबीयत ठीक नहीं है। यह खबर सुनते ही 64 साल की सिंगर के फैंस का दिल बैठ सा गया। यही नहीं, इसके बाद मैडोना के ऐतिहासिक टूर 'सेलिब्रेशन' को भी आधिकारिक तौर पर स्थगित कर दिया गया है। लेकिन अब म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के इनसाइडर्स के हवाले से दावा किया गया है कि सिंगर की बीमारी और कुछ नहीं बस एक 'धोखा' है।

कुछ हफ्ते पहले, 'मटेरियल गर्ल' की सिंगर मैडोना के मैनेजर गाइ ओसेरी ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि सिंगर अपने 'सेलिब्रेशन' कॉन्सर्ट टूर के लिए लगातार रिहर्सल कर रही थीं, लेकिन इसी बीच संक्रमण के वह बीमार हो गई हैं। इतना ही नहीं, यह भी बताया गया कि मैडोना को एक स्थानीय अस्पताल में ICU में भर्ती करवाया गया है। यह सब वैंकूवर में मैडोना के 15 जुलाई के कॉन्‍सर्ट से ठीक पहले हुआ। बाद में सिंगर ने खुद भी 10 जुलाई को इंस्टाग्राम पर मैसेज पोस्‍ट किया और कहा कि उन्‍हें बहुत दुख है कि स्वास्थ्य कारणों से उन्‍हें नॉर्थ अमेरिकी कॉन्‍सर्ट को स्थगित करना होगा। उन्‍होंने यह भी बताया कि अब दौरे की शुरुआत अक्टूबर में यूरोप में होगी।

24 जून को बेहोशी की हालत में मिली थीं मैडोना
मैडोना का यह टूर इस मायने में बहुत खास था कि हाल ही टेलर स्विफ्ट के 'एराज' कॉन्सर्ट और बेयॉन्से के 'रेनेसांस' जैसे मेगा-टूर ने खूब धमाल मचाया। मैडोना का 'सेलिब्रेशन' टूर म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में उनके शानदार 40 साल से अधिक के सफर का जश्‍न था, जिसमें 80 से अधिक कॉन्‍सर्ट होने थे। शुरुआती रिपोर्ट्स में यही बात सामने आई कि शायद 64 साल की पॉप आइकन पर परफॉर्मेंस प्रेशर था और इसलिए उन्‍होंने अपने स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल नहीं रखा। लेकिन 24 जून को जब वह अपने घर में बेहोशी की हालत में मिलीं तो टूर पोस्‍टपोन कर दिया गया और उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती किया गया।

'समय से इलाज नहीं करवाने के कारण फैला संक्रमण'
'टीएमजेड' ने हाल ही बताया कि मैडोना अस्पताल में भर्ती होने से पहले एक महीने से बुखार से जूझ रही थीं, लेकिन उन्होंने इस चिंता के कारण इलाज नहीं कराया कि ऐसा करने से उनका टूर खतरे में पड़ जाएगा। हालांकि, इस देरी के कारण शरीर में संक्रमण फैल गया।

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा कि पूरी कहानी कुछ और ही है। इसमें कहा गया है कि मैडोना के आईसीयू में भर्ती होने का कारण संक्रमण नहीं, बल्‍क‍ि निराशा है। कथित सूत्र ने बताया, 'उनकी बीमारी एक बहाना है। टूर को रद्द करने का असली कारण यह है कि टिकट्स की बिक्री निराशाजनक थी।' हालांकि, 'बिलबोर्ड' ने सेलिब्रेशन टूर की घोषणा के बाद जनवरी में रिपोर्ट दी थी कि शुरुआती 51 शोज में से 35 कुछ ही घंटों में हाउसफुल हो गए। यह भी कहा गया कि पहले ही दिन 600,000 टिकट बेचे गए थे।

मैडोना ने बीमारी पर कही थी ये बात
'बिलबोर्ड' की रिपोर्ट से इतर मैडोना ने खुद भी कहा था कि वह अपने टूर को लेकर बहुत एक्‍साइटेड हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर जो पहला पोस्‍ट किया था, उसमें सिंगर ने लिखा, 'मैंने आपका प्यार महसूस किया है। मैं ठीक होने की राह पर हूं और सभी के प्‍यार और आशीर्वाद के लिए आभारी हूं। जब मैं अस्पताल में उठी तो पहला खयाल बच्‍चों को लेकर आया। मेरा दूसरा खयाल यह था कि मैं नहीं चाहती कि मेरे टूर के लिए टिकट खरीदने वाले किसी भी फैंस को निराशा मिले। मैं उन लोगों को भी निराश नहीं करना चाहती, जिन्होंने मेरे शो को बनाने के लिए पिछले कुछ महीनों में मेरे साथ मेहनत की है।'