Home मध्यप्रदेश रिमझिम बारिश के बीच लगा हाट बाजार शाम तक दुकानों पर मक्खी...

रिमझिम बारिश के बीच लगा हाट बाजार शाम तक दुकानों पर मक्खी भगाते रहे दुकानदार

4

चंदेरी
नगर में कल दोपहर से ही मौसम ने करवट बदल दी और रिमझिम बारिश के साथ तेज बारिश होने लगी जहां शनिवार का हाट बाजार चंदेरी में लगाया जाता है जिसको लेकर कि दुकानदार ग्रामीण क्षेत्रों से अपनी सब्जी फल फ्रूट लेकर बेचने के लिए आए थे लेकिन इस बीच झमाझम बारिश के साथ तेज बारिश होने लगी जिसके चलते दुकानों पर लोग सब्जी लेने के लिए नहीं पहुंच सके जिससे शाम तक कई दुकानदार अपनी दुकानों पर मक्खी भगाते हुए दिखाई दिए क्योंकि दुकानों पर ग्राहक ही नहीं पहुंच रहे थे जिससे कई दुकानदारों की सब्जी रखी रही और सब्जी नहीं बिक सकी वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर बने राजघाट बांध के बांध प्रशासन द्वारा शुक्रवार को पांच गेट खोल दिए गए जिन गेटो से करीबन एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया तब बांध में पानी की आवक कम होने लगी तो बांध प्रशासन द्वारा शनिवार सुबह पानी निकासी कम कर दी गई और 35000 क्यूसेक पानी थोड़ा जाने लगा।