नई दिल्ली
यमुना के उफान से जूझ रही राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को बौछारें पड़ने के आसार हैं। साथ ही शहर में शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने गुरुवार को बताया था कि बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा गोवा में भी भारी बारिश की संभावनाएं हैं।
दिल्ली में बारिश का अनुमान, UP में भी मॉनसून सक्रिय
दिल्ली में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान, 15 जुलाई के लिए 'यलो' अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केंद्र, लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण पश्चिमी मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय है। इस दौरान अनेक स्थानों पर व्यापक वर्षा हुई। कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी बारिश भी हुई। मौसम विभाग ने आगामी 18 जुलाई तक राज्य में अनेक स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है।
आज कहां होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में दो दिन, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पांच दिन, पूर्वी राजस्थान में आज, उत्तरी हरियाणा में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावनाएं हैं। साथ ही बिहार औऱ पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। IMD की तरफ से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है।
दक्षिण भारत के तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावनाएं हैं।
मध्य प्रदेश में तीव्र होगी बारिश
मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर मूसलाधार, तो कुछ स्थानों पर सूखा जारी है। मौसम विभाग ने गुरुवार को संभावनाएं जताई हैं कि राज्य में अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश के आसार हैं। हालांकि, 15 और 16 जुलाई यानी शनिवार और रविवार को बारिश की रफ्तार धीमी हो सकती है, लेकिन 17 जुलाई से मौसम तेजी से करवट लेगा और तेज बारिश होने की संभावनाएं हैं।