भोपाल
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक सामाजिक एकजुटता एवं संस्थागत विकास और स्वरोजगार कार्यक्रम व्यक्तिगत एवं समूह के अन्तर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों के माह सितम्बर 2023 तक के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव ने निर्देशित किया है कि निर्धारित लक्ष्य का 30 प्रतिशत महिला वर्ग, 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक वर्ग, 5 प्रतिशत दिव्यांग वर्ग तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग को स्थानीय जनसंख्या के अनुपात अनुसार लाभांवित किया जाये। योजनांतर्गत विभिन्न घटकों की प्रगति और कार्यवाही की जानकारी एमआईएस पोर्टल पर भी अद्यतन की जाये।
योजना के तहत घटकवार व्यय सुनिश्चित करते हुए अनंतिम उपयोगिता प्रमाण-पत्र मुख्यालय भेजें। योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए भी संबंधितों को निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष सितम्बर तक 4520 व्यक्तिगत हितग्राहियों को 2 लाख रूपये तक ऋण स्वीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं 151 लघु समूह और 2625 स्वसहायता समूहों को ऋण स्वीकृत करने का लक्ष्य निर्धारित है। सितम्बर तक 3440 स्वसहायता समूह भी गठित किए जाना लक्षित है।