Home व्यापार अब की बार सेंसेक्स 66000 के पार, रचा एक और इतिहास

अब की बार सेंसेक्स 66000 के पार, रचा एक और इतिहास

1

 मुंबई .

शेयर बाजार में बंपर खरीदारी के बीच सेंसेक्स 66000 के स्तर को पार गया है। अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स नए ऑल टाइम हाई 66043 पर पहुंचा। अभी 647 अंकों की उछाल के साथ 66040 के स्तर पर है। जबकि, निफ्टी ने भी इतिहास रचते हुए 19566 के नए शिखर को छुआ। अभी 164 अंकों की तेजी के साथ 19548 के स्तर पर है। आईटी स्टॉक्स में बंपर तेजी दिख रही है। टीसीएस 2.77 फीसद, इन्फोसिस 2.29 फीसद, टेक महिंद्रा 1.80 फीसद, विप्रो 1.37 फीसद की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। जबकि,  निफ्टी मीडिया और कंज्यूमर ड्यूराबेल्स को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर हैं।

शेयर बाजार का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी है। बुधवार की गिरावट के बाद आज सेंसेक्स इतिहास पर इतिहास बनाते जा रहा है। सेंसेक्स अभी 531 अंकों की उछाल के साथ 65924 के स्तर पर है, लेकिन इससे पहले आज यह 65975.14  के नए शिखर को छुआ। अगर रफ्तार ऐसी ही रही तो आज सेंसेक्स 66000 के स्तर को भी पार कर सकता है। इसके साथ ही निफ्टी भी रंग में है। 158 अंकों की तेजी के सथ यह 19543 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

भारतीय शेयर बाजार ने आज यानी गुरुवार को भी एक नया इतिहास रचा। बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 65901 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। निफ्टी भी 19529.95 पर था। अमेरिकी शेयर बाजारों में बढ़त का असर आज  घरेलू मार्केट पर शुरुआती कारोबार में दिखाई दे रहा है। सुबह बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 273.17 अंकों की तेजी के साथ 65,667.07 के स्तर पर खुला और वह 7 जुलाई के ऑल टाइम 65898.98 के करीब पहुंच गया। चंद मिनटो में ही सेंसेक्स आज 65785 के स्तर पर पहुंच गया, जो ऑल टाइम हाई से 113 अंक ही दूर था।
   

दूसर ओर,  निफ्टी 19495 के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल निफ्टी 103 अंकों की बढ़त के साथ19487 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में आज हिन्डाल्को, बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ, हीरो मोटोकार्प और टीसीएस के शेयर थे। जबकि, टॉप लूजर में एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, एशिएन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और आयशर मोटर्स थे।

पतंजलि फूड्स में सात फीसद हिस्सेदारी बेचेगी पतंजलि आयुर्वेद

बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद लि. शेयर बाजारों में अपनी समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स लि. के 2.53 करोड़ शेयर या सात फीसद हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी यह कदम सूचीबद्धता जरूरतों को पूरा करने के लिए उठाने जा रही है। खाद्य तेल और अन्य खाद्य उत्पाद कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) मार्ग से बेचे जाएंगे। इस पेशकश के लिए न्यूनतम कीमत 1,000 रुपये प्रति शेयर तय की गई है।

यह पेशकश 13 जुलाई को खुलकर 14 जुलाई को बंद होगी। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में पतंजलि फूड्स ने कहा है कि न्यूनतम कीमत पर वह इस शेयर बिक्री से कम से कम 2,530 करोड़ रुपये जुटा सकेगी। बीएसई पर बुधवार को पतंजलि फूड्स का शेयर मामूली बढ़त के साथ 1,228.05 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 44,454.78 करोड़ रुपये रहा।