Home खेल WI vs Ind टेस्ट सीरीज की टाइमिंग आई सामने, जानिए कब होगा...

WI vs Ind टेस्ट सीरीज की टाइमिंग आई सामने, जानिए कब होगा लंच और टी ब्रेक

4

नई दिल्ली
भारत का वेस्टइंडीज दौरा मंगलवार 12 जुलाई से शुरू हो रहा है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरुआत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और इसके बाद वनडे और टी20 सीरीज का आयोजन होना है। इससे पहले जान लीजिए कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज की टाइमिंग कैसी है। टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार कब शुरू होगा और कब पहला सेशन खत्म होगा और कब टी ब्रेक होगा।

दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज के मैच के शुरू होने की लोकल टाइमिंग सुबह 10 बजे है, लेकिन जब मैच शुरू होगा तो उस समय भारत में शाम के साढ़े 7 बज चुके होंगे। वहीं, मुकाबले में टॉस शाम 7 बजे होगा और डोमिनिका में सुबह के साढ़े 9 बज चुके हैं। दिन का पहला सेशन भारतीय समय के अनुसार साढ़े सात 7 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक चलेगा।
 
वहीं, अगर दोनों टेस्ट मैचों की बात करें तो पहले सेशन के बाद लंच ब्रेक होगा, जो 40 मिनट का होगा। इस तरह दूसरा सेशन भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा। ये सेशन भी दो घंटे का होगा, जो 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगा। इसके बाद टी ब्रेक होगा, जो आमतौर पर 20 मिनट का होता है। इस तरह दिन का आखिरी और तीसरा सेशन रात साढ़े 12 बजे शुरू होगा, जो ढाई बजे समाप्त होगा। अगर मैच में ओवर कम होते हैं और मैदान पर पर्याप्त रोशनी होती है तो खेल थोड़ा आगे बढ़ाया जा सकता है।