Home देश तटरक्षक बल की और बढ़ेगी ताकत, रक्षा मंत्रालय खरीदेगा दो डोर्नियर विमान;...

तटरक्षक बल की और बढ़ेगी ताकत, रक्षा मंत्रालय खरीदेगा दो डोर्नियर विमान; HAL के साथ हुआ खरीद समझौता

2

नई दिल्ली
 रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को तटरक्षक बल के लिए दो डोर्नियर विमानों की खरीद के लिए सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 458 करोड़ रुपये से अधिक का समझौता किया।
अधिकारियों ने बताया कि डोर्नियर विमान कई अत्याधुनिक उपकरण से सुसज्जित होंगे जिनमें ग्लास कॉकपिट, समुद्री निगरानी रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिक इंफ्रारेड उपकरण और अभियान प्रबंधन प्रणाली शामिल है।

एक अधिकारी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए दो डोर्नियर विमानों की खरीद के लिए एचएएल के साथ 458.87 करोड़ रुपये का समझौता किया है, जिसके साथ अभियांत्रिकी सहयोग पैकेज भी शामिल है। इस विमान की खरीद 'भारत से खरीदारी श्रेणी' के तहत होगी।
 

कहां निर्मित होगा डोर्नियर विमान?

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डोर्नियर विमानों को एचएएल कानपुर में स्वदेशी रूप से निर्मित किया जा रहा है। यह सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने में अहम योगदान देगा।