Home छत्तीसगढ़ चरामेति लेखन सामग्री वितरण योजना से 200 से ज्यादा बच्चे हुए लाभान्वित

चरामेति लेखन सामग्री वितरण योजना से 200 से ज्यादा बच्चे हुए लाभान्वित

4

रायपुर

चरामेति लेखन सामग्री वितरण योजना के अंतर्गत सप्रे स्कूल,  बूढापारा परिसर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों को लेखन सामग्री वितरित की गई। रौनक बिछिया, मौमी मांझी, डिंपल सिंह सहित समस्त बच्चों ने लेखन सामग्री प्राप्त होने पर खुशी व्यक्त की।

चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि इस योजना के तहत बच्चों को वर्षभर के हिसाब से कॉपियां दी जाती है। इसके पूर्व शासकीय प्राथमिक विद्यालय,  कुशालपुर में लेखन सामग्री वितरित की गई थी और अब तक 200 से ज्यादा बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं। रोटेरियन प्रदीप गोविंद शितूत,  सुनीला बेन पंड्या, श्रीमती अलका अभिषेक श्रीवास्तव,  डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, डॉ. मृणालिका ओझा, श्री नवीन मोदी, प्रेम प्रकाश साहू, रौशन बहादुर सिंह आदि के सहयोग से लेखन सामग्री वितरण योजना लगातार सफल हो रही है।