Home छत्तीसगढ़ आज से मैक कॉलेज ऑडिटोरियम में श्रीमद् भागवत कथा

आज से मैक कॉलेज ऑडिटोरियम में श्रीमद् भागवत कथा

4

 

रायपुर

आज से 13 जुलाई तक लव फॉर ह्मयुमैनिटी नींव संस्था द्वारा मैक कॉलेज ऑडिटोरियम समता कॉलेनी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके कथा वाचक प्रख्यात पंडित विजय शंकर मेहता होंगे। कथा प्रतिदिन शाम को 4 बजे से प्रारंभ होगी। वहीं श्रीमद् भागवत कथा का मूल पाठ परिसर में ही ऑडिटोरियम से लगे परिसर में भागवत कथा का मूल पाठ सुबह 6 से 12.30 बजे तक विद्वान पंडितों द्वारा किया जाएगा। कथा स्थल की संपूर्ण तैयारियां पूरी हो चुकी है।

आयोजन समिति की ओर दी गई जानकारी के अनुसार 7 दिनों तक होने वाली भागवत कथा अलग-अलग दिन अलग-अलग विषयों पर होगी। जिसका सूक्ष्म विश्लेषण सविस्तार प्रख्यात कथावाचक पंडित विजय शंकर मेहता श्रद्धालुजनों को बताएंगे। कथा के पहले दिन माहात्म्य, आत्मदेव प्रसंग, महाभारत प्रसंग पर पंडित मेहता श्रद्धालुजनों को गुड़ रहस्य के बारे में सरल शब्दों में बताएंगे।

लव फॉर ह्मयुमैनिटी नींव संस्था के सुभाष राठी, शिनारायण मुंधड़ा, प्रकाश माहेश्वरी, रमेश झंवर, राकेश सोमानी, रमेश सोमानी, बसंत राठी, नरेंद्र डागा, प्रतीक राठी, श्रवण शर्मा, डा. सुनील खेमका, ऋषि पुंगालिया, हनुमान प्रसाद अग्रवाल तथा समिति के अन्य सदस्य पीछे गई दिनों से इस तैयारी में अपना योगदान दे रहे है।

सुभाष राठी ने बताया कि 7 जुलाई को माहात्म्य, आत्मदेव प्रसंग, महाभारत प्रसंग, 8 जुलाई – कपिल गीता, शिव-सती चरित्र, भरत चरित्र, 9 जुलाई – जड़ भरत कथा, अजामिल प्रसंग प्रहलाद, नृसिंह अवतार, 10 जुलाई – गजेन्द्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, श्रीराम कथा, श्री कृष्ण प्राकट्य उत्सव, 11 जुलाई – श्री कृष्ण बाललीला, मथुरा गमन, कंस वध, श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह उत्सव, 12 जुलाई –  भगवान श्री कृष्ण के अन्य विवाह राजसूय यज्ञ, सुदामा चरित्र तथा 13 जुलाईको उद्वाव गीता, भगवान का स्वाधाम गमन, परीक्षित मोक्ष पर  पंडित विजय शंकर मेहता कथा का वाचन करेंगे।

रायपुर ऑटीमीबाईल डीलर एलीसिएशन के सभी ऑटोमोबाईल डीलरशीप में कार्यरत पदाधिकारियों व कर्मचारियों के लिए मेरा प्रबंधक में विषय पर मार्गदर्शन 08 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से 12: बजे तक, जी.के. समूह के परिवार के सदस्यों के लिए हमारा परिवार और व्यवसाय विषय पर व्याख्यान 10 जुलाई सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक, शहर के योग संस्थाओं के सभी साधकों के लिए स्वयंप्रभा (शरीर से आत्मा की यात्रा) विषय पर व्याख्यान 11 जुलाई सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक, कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्केल टू स्किल विषय पर प्रेरक उद्बोधन 12 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से 12 बजे तक। पंडित विजय शंकर मेहता के हाथों छ.ग. बोर्ड कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में मेरिट में आये विद्यार्थियों सम्मानित होंगे।