तिरुवनंतपुरम
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में बंद घरों से सोना चुराने वाले तेलंगाना के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान तेलंगाना के खम्मम जिले के मूल निवासी उमाप्रसाद के रूप में की गई है। उमाप्रसाद को हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उमाप्रसाद विमान से सफर करता था। वह ऑटोरिक्शा में घूमकर बंद घरों की पहचान करता था और सोने के गहने चुराने के लिए रात में गूगल मैप का इस्तेमाल करके वहां पहुंचता था।
तिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू ने कहा कि उमाप्रसाद मई में पद्मनाभ स्वामी मंदिर में दर्शन के लिए तिरुवनंतपुरम आया था। एक महीने तक योजना बनाने के बाद जून में घरों में सेंध लगाने के लिए यहां वापस आया, चोरी के दौरान वह केवल सोना ले जाता था। फिर वह चुराए गए गहनों को गिरवी रख देता था और पैसे इकट्ठा कर लेता था। वह आभूषण वापस खम्मम नहीं ले जाता था।