प्रयागराज
नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड के मुख्य आरोपी सुरेंद्र कोली की फांसी के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई एक बार फिर शुरू हो गई है। हाईकोर्ट में यह सुनवाई अब हर रोज चलेगी। न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति एसएएच रिजवी की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है।
मासूम बच्चों और महिलाओं के दर्जनों कंकाल बरामद होने के बाद 2005-06 में सामने आए निठारी कांड से पूरा देश हिल गया था। यह मामला तब खुला था जब नौकरी की तलाश में घर से गई एक लड़की के पिता ने नोएडा के सेक्टर-20 थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस जांच में यह दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। निठारी में रहने वाले मोनिंदर सिंह पंधेर की कोठी के पीछे नाले से पुलिस ने बच्चों-महिलाओं के बहुत से कंकाल बरामद किए थे।
पुलिस ने इस मामले में मोनिंदर सिंह पंधेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच के बीच ही यह मामला सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया था। सीबीआई ने मोनिंदर और सुरेंद्र के खिलाफ किडनैपिंग, रेप और मर्डर के कुल 16 मामले दर्ज किए थे।