Home शिक्षा आईकू ने iQoo 11S 5G चीन में किया लॉन्च

आईकू ने iQoo 11S 5G चीन में किया लॉन्च

2

आईकू ने अपने नए फोन iQoo 11S को चीन में लॉन्च कर दिया है। iQoo 11S के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी रैम और ITB तक की स्टोरेज मिलती है। iQoo 11S में 6.78 इंच की 2K E6 एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। iQoo 11S के साथ 200W की फास्ट चार्जिंग है।

कीमत
iQoo 11S की शुरुआती कीमत 3,799 चीनी युआन यानी करीब 43,000 रुपये है। यह कीमत 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की है। वहीं 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,099 चीनी युआन यानी करीब 46,000 रुपये है। फोन के टॉप वेरियंट यानी 16 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 4,799 युआन यानी करीब 54,000 रुपये है। फोन को ब्लू और ट्रैक कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की भारत में लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

स्पेसिफिकेशन
iQoo 11S में OriginOS 3 है जो कि एंड्रॉयड 13 पर आधारित है। इसमें 6.78 इंच की सैमसंग 2K एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ HDR का सपोर्ट है और 144Hz का रिफ्रेश रेट है। फोन के साथ 4nm प्रोसेस पर बना स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 16 जीबी तक LPDDR5X रैम के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 740 GPU और 4013mm का वेपर चैंबर है।

कैमरा
iQoo 11S में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony VCS IMX866 का है और अपर्चर f/1.75 है। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ Vivo V2 इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) चिप मिलता है।

बैटरी
iQoo 11S में 5G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ v5.3, USB OTG, NFC, Beidou, GPS, GLONASS, GALILEO और टाईप-सी पोर्ट मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक भी मिलता है। इसमें 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 200W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।