Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे के तौर पर...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे के तौर पर आईना भेजा, कहा- इसमें अपना असली चेहरा पहचानने का प्रयास करें

99

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे के तौर पर आईना भेजा है। इसके साथ उन्होंने संदेश लिखा है कि प्रधानमंत्री इसमें अपना असली चेहरा पहचानने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के लिए आईने का आॅनलाइन आॅर्डर दिया। बघेल ने लगातार दो ट्वीट भी किए। पहले ट्वीट में लिखा है कि मैं आपको यह आईना तोहफे स्वरूप भेज रहा हूं। इस आईने को आप लोक कल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों। ताकि इस आईने में अपनी शक्ल बार बार देख आप अपनी असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें। वहीं दूसरे ट्वीट में कहा है, हो सकता है कि आप इस आईने का इस्तेमाल ही ना करें। पीएम निवास के किसी कूड़ेदान में फेंक दें। लेकिन, आईना देखने से आप फिर भी नहीं बच पाएंगे। इस देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाने वाली है। वहीं, बघेल ने प्रधानमंत्री के नाम एक लंबा खत भी लिखा। इसकी शुरूआत में ही कहा गया कि आपने इतने नाम रख लिए हैं कि लोग भ्रमित हैं। पत्र की शुरूआत ऐसे की गई है। माननीय मोदी जी! आपको मोदी जी तो बोल ही सकता हूं ना। दरअसल क्या है कि आपने खुद को इतने नाम दे रखे हैं कि लोग भ्रमित हो जाते हैं कि आपको किस नाम से पुकारें। चायवाला, फकीर, प्रधान सेवक, चौकीदार, साहेब, और न जाने क्या-क्या! आप स्वतंत्र भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके कई चेहरे हैं। जो कि अपनी सुविधानुसार उन चेहरों का मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल करता है। लेकिन इनमें से आपका असली चेहरा है कौन सा। आप 2014 में चायवाला बन गए। लेकिन अब तक इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि आपने चाय की केतली को हाथ तक लगाया हो। भूपेश ने पत्र में लिखा- फिर भारत को दस लाख का सूट पहनने वाला पहला फकीर भी मिला। एक ऐसा फकीर जिसके बारे में कहा जाता है कि मेकअप में ही हजारों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं। आपकी कलम, दिन में कई बार बदले जाने वाले आपके कपड़े, आपका नाश्ता और आपका खाना सबकी बड़ी चर्चा होती रही है।