बड़वानी
बच्चों में व्याप्त कुपोषण को दूर करने के लिए जिले के नवाचार मिशन बाल शक्ति को देश के प्रतिष्ठित सम्मान स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट के लिए चयन किया गया है । 12 जुलाई 2023 को जिला प्रशासन के मुखिया होने के नाते कलेक्टर जिला बड़वानी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग को प्रदान किया जाएगा। जैसा कि आप जानते हैं बड़वानी जिले के कमजोर पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी सूचकांकों के कारण नीति आयोग भारत सरकार द्वारा बड़वानी जिले को आकांक्षी जिला विकास कार्यक्रम शामिल किया है। जहां पर महिलाओं एवं बच्चों में एनीमिया और कुपोषण की दर अत्यंत उच्च है बच्चों में व्याप्त कुपोषण को दूर करने के लिए शासन के द्वारा बड़वानी जिले में 6 पोषण पुनर्वास केंद्रों की स्थापना की गई है । जहां पर आंगनवाड़ी केंद्रों से अति गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषणात्मक उपचार के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र रेफर किया जाता है तथा 14 दिन तक वह बच्चे यहां रह कर पोषण सम्बन्धी उपचार प्राप्त करते हैं तथा सामान्य वजन की स्थिति में होकर डिस्चार्ज होकर घर जाते हैं। काफी समय से देखा जा रहा था कि दो-तीन महीनों के बाद वह बच्चे पुनः कुपोषण की चपेट में आकर एनआरसी केंद्र पर आ रहे थे, इसका उपाय बाल कुपोषण से मुक्ति के लिए मिशन बाल शक्ति के रूप में जिले के नवागत कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा मिशन बाल शक्ति के रूप में प्रारंभ किया गया । जिसको वित्तीय समर्थन बैंक नोट प्रेस देवास के द्वारा प्रदान किया गया तथा विकास यात्रा के दौरान पाटी जैसे क्षेत्र से बड़वानी विधानसभा के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा फरवरी 2023 से प्रारंभ किया गया । हमारे जिले के नवाचार मिशन बाल शक्ति को देश के प्रतिष्ठित स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट सम्मान से सम्मानित किया गया है। मिशन बालशक्ति के कारण बच्चो की कुपोषण दर में कमी आई हैं तथा पोषण पुनर्वास केंद्र की बेड ऑक्यूपेंसी में विगत 1 वर्ष से बड़वानी जिला मध्यप्रदेश में सर्वोच्च स्थान रखता हैं।