नई दिल्ली
शेयर बाजार ने आज फिर इतिहास रचा है। सेंसेक्स आज 63701.78 के एक नए ऑल टाइम हाई पर खुला। वहीं, निफ्टी ने भी इतिहास रचते हुए 18908.15 के सर्वाकालिक ऊंचाई से अपने दिन के कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स आज 285 अंकों की बढ़त के साथ 63701 के स्तर पर खुला ।
बता दें अमेरिकी शेयर बाजार के लिए मंगलवार मंगलमय साबित हुआ। डाऊ जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी बंपर उछाल के साथ बंद हुए। अगर इनका असर घरेलू शेयर मार्केट पर पड़ा तो बीएसई और एनएसई में तेजी नजर आ रही है। बता दें सेंसेक्स 22 जून 2023 सुबह नए ऑल टाइम हाई 63601.71 के स्तर पर खुला था। इससे पहले 1 दिसंबर 2022 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सेंसेक्स 21 जून को 63588 के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 211 अंक ऊपर 63627 के स्तर पर था। वहीं, निफ्टी में 52 अंकों के फायदे के साथ 18870 के स्तर पर था। निफ्टी के 50 स्टॉक्स में से 38 हरे और 12 लाल निशान पर थे। निफ्टी टॉप गेनर में अडानी एंटरप्राइजेज, दिविस लैब, एसबीआई, टाटा मोटर्स और अडानी पोर्ट्स जैसी कंपनियों के शेयर थे तो निफ्टी टॉप लूजर में एचडीएफसी लाइफ, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, सिप्ला और अल्ट्राटेक सीमेंट।
मंगलवार को घरेलू और अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुए थे। वॉल स्ट्रीट के प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोन्स 0.63 फीसद या 212 अंक चढ़कर 33926 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक में सबसे अधिक 1.65 फीस की उछाल रही और यह 219 अंकों की तेजी के साथ 13555 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी में भी 1.15 फीसद या 49 अंकों की उछाल रही और यह 4378 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले घरेलू शेयर बाजार के दलाल स्ट्रीट भी हरे निशान पर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 446.03 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,416.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 497.54 अंक तक चढ़ गया था। इससे पहले, सेंसेक्स में तीन दिनों से गिरावट की स्थिति बनी हुई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 126.20 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,817.40 अंक पर बंद हुआ।