Home खेल World Cup 2023 के शेड्यूल का ऐलान आज, जानिए क्या-क्या है संभावना

World Cup 2023 के शेड्यूल का ऐलान आज, जानिए क्या-क्या है संभावना

5

नई दिल्ली

ICC Cricket World Cup 2023 के शेड्यूल का ऐलान आज यानी मंगलवार 27 जून को होने की संभावना है। 10 टीमों वाले इस मेगा इवेंट के लिे 8 टीमें फाइनल हैं और बाकी बचे दो पायदानों के लिए जिम्बाब्वे में जंग जारी है। आज मुंबई में होने वाले आईसीसी के इवेंट में ये बात साफ हो जाएगी कि टूर्नामेंट का शेड्यूल कैसा होगा, कौन सी टीम कहां मुकाबला खेलेगी, सेमीफाइनल कहां खेले जाएंगे और फाइनल मैच कहां होगा?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक 100 दिन पहले 27 जून को वनडे विश्व कप 2023 के कार्यक्रम का खुलासा करने के लिए तैयार है। मुंबई में साढ़े 11 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें शेड्यूल की व्यापक रूपरेखा प्रदान की जाएगी। WTC Final के दौरान बीसीसीआई ने टूर्नामेंट का ड्राफ्ट शेड्यूल आईसीसी को सौंप दिया था, जिसमें सारे चीजें फाइनल थीं।

इस बात की पूरी संभावना है कि टूर्नामेंट का पहला मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जो वर्ल्ड कप 2019 की विजेता और उपविजेता टीमें हैं। भारतीय टीम का आगाज मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में आयोजित होगा। इसके बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ दिल्ली में 11 अक्टूबर को अपना मुकाबला खेलेगी।
 
वहीं, अगर बात भारत बनाम पाकिस्तान मैच की करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम से 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ सकती है। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने इस पर आपत्ति जताई थी, लेकिन आईसीसी ने इसे स्वीकार नहीं किया है। ऐसे में ड्राफ्ट शेड्यूल ही लगभग फाइनल है।
 
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैचों की मेजबानी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम को मिलने की पूरी संभावना है, जबकि मेगा इवेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है और वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए इससे बड़ा मंच नहीं होगा।