Home मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश में 7000 पुलिस पदों पर आज से आवेदन, 8वीं, 10वीं,...

मध्य प्रदेश में 7000 पुलिस पदों पर आज से आवेदन, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास करे अप्लाई

5

 भोपाल.

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड  (MPESB) ने मध्य प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इनके लिए आज से आवेदन कर सकते हैं। 26 जून से लेकर आवेदन शुरू होंगे और 10 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार डिपार्टमेंट ऑफ पुलिस हेड क्वार्टर, होम (पुलिस) डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर 321 वैकेंसी और कांस्टेबल जीडी और रेडियो ऑपरेटर को मिलकर 7411 पद दिए गए हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए और एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य उम्मीदावरों को आवेदन शुल्क में 250 रुपए देने होंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित पीरक्षा और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के बाद किया जाएगा। लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए बात दें कि इसमें रीजनिंग, जनरल नॉलेज, मैथ्स और जनरल साइंस आएंगे।

 

 शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कांस्टेबल जीडी  में जनरल, एससी व ओबीसी उम्मीदवारों का 10वीं पास होना और एसटी वर्ग के लिए  8वीं पास होना अनिवार्य है। कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के पद पर आवेदन के लिए सभी वर्गों के लिए योग्यता 12वीं पास है, इसके अलावा उनके पास किसी भी पॉलिटेक्निक या आईटीआई से इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल्स और हार्डवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर (कंप्यूटर एप्लीकेशन नहीं) टेलीकम्युनिकेशन, इंस्ट्रयूमेंट मैकेनिक या आईटी इंजीनियरिंग में 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए। इन पदों के लिए पहले चरम में ही अलग से तकनीकी परीक्षा ली जाएगी। जो पहले चरण लिखित परीक्षा के अलावा होगी।

पदों का ब्योरा ( कांस्टेबल जीडी के कुल पद – 7090, रेडियो ऑपरेटर – 321)
– कांस्टेबल जनरल ड्यूटी – विशेष सशस्त्र बल के लिए- 2646 पद
– कांस्टेबल जनरल ड्यूटी – विशेष सशस्त्र बल को छोड़कर – 4444
– कांस्टेबल जनरल ड्यूटी रेडियो ऑपरेटर – 321 पद

अधिकतम आयु सीमा (सभी वर्गों को आयु में 3 वर्ष की छूट दी गई है)
एमपी के अनारक्षित वर्ग एवं अन्य अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी – 33 प्लस 3 – 36 वर्ष।
एमपी के ईडबल्यूएस वर्ग – 33 प्लस 3 – 36 वर्ष।
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी – 38 प्लस 3 – 41 वर्ष।
एमपी के एससी, एसटी, ओबीसी – 38 प्लस 3 – 41 वर्ष।