Home देश Swiss बैंक में घटा भारतीयों का पैसा, आई है ये ताजा रिपोर्ट

Swiss बैंक में घटा भारतीयों का पैसा, आई है ये ताजा रिपोर्ट

2

नईदिल्ली

बीते साल 2022 में स्विस बैंकों (Swiss Banks) में जमा भारतीयों और भारत की कंपनियों का पैसा घट गया है. इसमें सालभर में 11 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद जमा रकम 3.42 अरब स्विस फ्रैंक (करीब 30,000 करोड़ रुपये) रह गई हैं. स्विट्जरलैंड के सेंट्रल बैंक के गुरुवार को ये आंकड़े जारी किए हैं. इसमें सामने आया है कि भारतीयों द्वारा जमा की जाने वाली रकम में भी लगभग 34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.  

आंकड़ों में काले धन का जिक्र नहीं
गुरुवार को Swiss National Bank (SNB) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को देखें तो इसमें भारतीय खाताधारकों की तरफ से जमा किए गए कथित काले धन का जिक्र नहीं किया गया है. इसके अलावा स्विस बैंकों में किसी तीसरे देश से संबंधित फर्म के नाम पर जमा राशि को भी शामिल नहीं किया गया है. ये आंकड़े साल 2022 के हैं, जबकि इससे एक साल पहले साल 2021 में स्विस बैंकों में भारतीय ग्राहकों ने 3.83 Swiss Francs की राशि रखी थी. ये रकम बीते 14 सालों का हाई लेवल था.

2021 के मुकाबले इतनी घटी जमा राशि
एसएनबी की ओर से बताया गया है कि बीते साल Swiss Banks में भारतीयों की तरफ से जमा की जाने वाली राशि भी करीब 34 फीसदी की गिरावट के साथ 39.4 करोड़ फ्रैंक रह गई. जबकि 2021 में ये रकम 60.2 करोड़ फ्रैंक दर्ज की गई थी. स्विस नेशनल बैंक ने ये सभी आंकड़े स्विट्जरलैंड के बैंकों की तरफ से दी गई सूचनाओं और डाटा के आधार पर जारी किए हैं. बैंकों में कुल जमा में से 110 करोड़ फैंक अन्य बैंकों के जरिए स्विस बैंकों में पहुंचाए गए. इनके अलावा ट्रस्ट के जरिये 2.4 करोड़ फ्रैंक और बॉन्ड, प्रतिभूति के साथ ही अन्य वित्तीय साधनों के रूप में बैंकों के पास 189.6 करोड़ फ्रैंक रखे गए थे.

2006 में जमा राशि रिकॉर्ड स्तर पर थी
रिपोर्ट के मुताबिक, स्विस बैंकों में भारतीयों की कुल राशि साल 2006 में 6.5 अरब फ्रैंक पर थी, जो एक रिकॉर्ड स्तर था. हालांकि, इसके बाद से इसमें  साल 2011, 2013, 2017, 2020 और 2021 को छोड़कर अन्य वर्षों में गिरावट देखने को मिली है.भारतीयों की ये संपत्ति चार घटकों में इन बैंकों में रखी गई है. बीते कुछ सालों के डाटा पर नजर डालें तो 2019 में सभी चार घटकों में गिरावट देखने को मिली थी. वहीं साल 2020 में ग्राहकों की जमा में बड़ी गिरावट आई थी, साल 2021 की बात करें तो 2021 में सभी श्रेणियों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और बीते साल 2022 में सिर्फ जिम्मेदार लोग और ट्रस्ट वाली कैटेगरी में इजाफा हुआ.

स्विस बैंक के बारे में जानें
स्विटजरलैंड में पहले बैंक की स्थापना 1713 में की गई थी. फिलहाल, देश में लगभग 400 से ज्यादा बैंक संचालित किए जा रहे हैं. जो स्विस फेडरल बैंकिंग एक्ट के गोपनीयता कानून के सेक्शन-47 के तहत बैंक अकाउंट खोलने का अधिकार रखते हैं. यहां बता दें जिसे हम स्विस बैंक कहकर बुलाते हैं, दरअसल वो UBS है, जो 1998 में यूनियन बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड और स्विस बैंक कॉरपोरेशन के विलय के बाद बना था. इसकी गिनती दुनिया के Top-3 Banks में की जाती है.