Home छत्तीसगढ़ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आयोजित शिविर में महाप्रबंधक सहित अधिकारियों, कर्मचारियों...

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आयोजित शिविर में महाप्रबंधक सहित अधिकारियों, कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया

4

बिलासपुर

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित तीनों रेल मंडलों एवं सभी यूनिटों में योग शिविर व योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय स्थित रेलवे प्राथमिक विद्यालय व नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट परिसर में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक  विजय कुमार साहू सहित सभी विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबन्धक, बिलासपुर तथा अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी एवं उनके परिजन व स्कूली बच्चों ने भाग लिया ।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री विजय कुमार साहू ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्परा है, यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक भी है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण भी प्रदान करता है । साथ ही उन्हाने सभी को नियमित रूप से योगाभ्यास करने की सलाह दी । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योग-गुरू एवं भारतीय योग संस्थान बिलासपुर के प्रशिक्षकों के द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योग की बारीकियाँ बताई गयी एवं योग से शरीर और मन में पडने वाले सकारात्मक प्रभाव के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी साथ ही साथ प्रायोगिक तौर पर अनेक आसन एवं प्राणायाम के अभ्यास भी कराये गए ।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों, सभी फील्ड यूनिटों तथा सभी प्रमुख स्टेशनों के लगभग 45 सेंटरो सहित कार्यस्थलों आदि में भी योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर स्टेशनों तथा गाडियों में योग संबंधित पामप्लेट पोस्टर आदि का वितरण कर यात्रियों में योग के प्रति जागरूकता प्रसार का सफल प्रयास किया गया । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर एवं नागपुर रेल मंडलों में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी रेल कर्मचारी एवं अधिकारियों ने प्रात: योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया तथा योग से संबन्धित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।