धार
शहर की पॉश कॉलोनी में प्लॉट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधडी का मामला सामने आया है। कंट्रक्शन कंपनी का संचालक कॉलोनी में फर्जी प्लॉट दिखाकर पीडित से लाखो रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया था। पीडित ने नौगांव पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था जिसकी तालश पुलिस टीमें कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने ईनाम की घोषणा भी की थी, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि महू के बडगूंदा में आरोपी निजी होटल में काम कर रहा है। पुलिस टीम ने आरोपी को बडगूंदा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही जिससे अन्य पीडितों के नाम भी सामने आ सकते है। फर्जी प्लॉट दिखाकर ठगे रुपए : जानकारी के अनुसार नौगांव निवासी संजय पिता बलराम बारोड बालाजी कंन्ट्रक्शन एंड फायनेंस फर्म का संचालन करता है। संजय बारोड ने पीडित रणजीत सिंह निवासी शांतिकुंज कॉलोनी को कॉशीबाग कॉलोनी में एक प्लॉट दिखाकर उसके फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए और उसे बेचने के नाम पर रणजीत सिंह खेडा से 38 लाख 50 हजार रुपए ले लिए। जब पीडित रणजीत सिंह को प्लॉट के फर्जी होने की जानकारी मिली तो पीड़ित ने नौगांव थाने पर शिकायत दर्ज कराई। नौगांव पुलिस ने रणजीत सिंह की रिपोर्ट पर संजय बरोड के खिलाफ धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
कई महिनों से फरार था आरोपी : धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही संजय बारोड फरार चल रहा था, इसी बीच आरोपी ने पंजाब हरियाणा में फरारी काटी। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी संजय की गिरफ्तारी पर 5 हजार के ईनाम की घोषणा की थी, इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महू के बडगूंदा में निजी होटल में काम कर रहा है। पुलिस टीम ने महू के बडगूंदा से आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया।
आदतन अपराधी है आरोपी संजय बारोड आदतनी अपराधी है। संजय पर कोतवाली और अजाक थानों में कई गंभीर अपराधो के साथ लोगो के साथ धोखाधडी के प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है जहां से पुलिस को आरोपी की रिमांड मिली है। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर अन्य लोगो के साथ धोखाधडी की जांच कर रही है।