Home राज्यों से उत्तर प्रदेश दुबई से अंडरगारमेंट में छिपाकर लाए 2.5 करोड़ का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट...

दुबई से अंडरगारमेंट में छिपाकर लाए 2.5 करोड़ का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा

3

लखनऊ
 
दुबई से लखनऊ आई दो उड़ानों के 5 यात्री सोना छिपाकर लाते पकड़े गए। इन सभी ने अपने-अपने अंडर गारमेंट्स के प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाकर रखा हुआ था। एयरपोर्ट कस्टम के अनुसार पकड़े गए सोने की कीमत ढाई करोड़ रुपए है।

कस्टम के सहायक आयुक्त एंड्र्यू हक के अनुसार दुबई से आने वाली उड़ान आईएक्स-194 में चार यात्री थे और एफजेड-443 में एक यात्री था। मौके पर मौजूद कस्टम की टीम को इनकी भूमिका संदिग्ध दिखी। इसके बाद उनको अन्य यात्रियों से अलग कर जांच की गई। यात्रियों ने अपने-अपने अंडर गारमेंट्स के प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाकर रखा हुआ था। इन लोगों के पास से पेस्ट के रूप में 4.09 किलोग्राम का सोना पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि इन यात्रियों में दो बिहार के गोपालगंज के हैं, वहीं एक-एक यात्री मऊ, संतकबीरनगर और फतेहपुर के हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया है।