Home छत्तीसगढ़ राहुल गांधी के जन्मदिन पर दो दिवसीय शिविर, पश्चिम बंगाल से आए...

राहुल गांधी के जन्मदिन पर दो दिवसीय शिविर, पश्चिम बंगाल से आए 5 मासूम बच्चों का डॉ कालड़ा ने किया सफल ऑपरेशन

7

रायपुर

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ द्वारा राहुल गांधी के जन्मदिन पर कटे फटे होंठ व तालु के जन्मजात विकृति के बच्चों का दो दिवसीय परीक्षण ऑपरेशन शिविर का आयोजन कालड़ा बर्न व कास्मेटिक सेंटर में किया गया। कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि पश्चिम बंगाल से आए 5 बच्चों के होंठ तथा तालू में छिद्र का नि:शुल्क ऑपरेशन किया गया।

अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने इस अवसर पर कहा कि श्री राहुल गांधी संवेदनशील, दूरदृष्टि वाले राजनेता हैं देश निर्माण में उनके सभी सुझाव सामयिक व अनुकरणीय रहे हैं। शिविर में 5 माह की अक्षरा खातून, 7 माह के अब्दुल रहमान, 12 माह के बोनी बजरंग, 18 माह की फातिमा तसनीम सहित 5 बच्चों के कटे फटे होंठों का सफल ऑपरेशन प्रसिद्ध सर्जन डॉ सुनील कालड़ा ने किया। 5 माह की अक्षरा खातून पिता रेफजूल की प्रथम  संतान है जन्म से ही चेहरे की विकृति देखकर पिता व माँ दु:खी व चिंतित थे। ऑपरेशन से अक्षरा का चेहरा सुन्दर हो जावेगा। माँ व पिता की खुशी साफ झलक रही है। उन्होंने कांग्रेस व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है।

कांग्रेस विकलांग सेवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव पारस चोपड़ा , उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन प्रभारी महामंत्री रवि घोष, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के मार्गदर्शन में अभी तक 23 हजार से ज्यादा विकलांगों को कृत्रिम पैर हाथ, ट्राइसिकल, कैलिपर्स, श्रवण यंत्र वैसाखी इत्यादि से लाभान्वित किया गया है। शिविर में स्माईल ट्रेन के सहयोग से डॉ कालड़ा ने नि:शुल्क ऑपरेशन किया। शिविर में महेन्द्र कोचर, डॉ सुनील कालड़ा विजय चोपड़ा, प्रवीण जैन, महावीर मालू, विजय भट्टाचार्य, मुकेश शाह, प्रकाश पुजारा, दीपक पाण्डेय, की सक्रिय भूमिका है।