Home व्यापार 22 जून तक गो फ़र्स्ट की सभी उड़ानें रद्द रहेंगी

22 जून तक गो फ़र्स्ट की सभी उड़ानें रद्द रहेंगी

5

नईदिल्ली
वित्तीय संकट से जूझ रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट की परेशानियां खत्म नहीं हो रही है। कंपनी ने अब 22 जून तक के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी है। गो फर्स्ट ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है।

ट्विटर पर दी जानकारी

Go First ने ट्विटर पर लिखा-'परिचालन संबंधी कारणों से 22 जून 2023 तक निर्धारित गो फर्स्ट की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.' बयान में कहा गया, 'टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को जल्द ही पूरा रुपया वापस किया जाएगा.' इससे पहले गो फर्स्ट ने अपनी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की थीं. डीजीसीए ने एयर इंडिया को यात्रियों का पैसा लौटाने का निर्देश दिया है.

क्या है रिफंड के नियम

अगर कोई विमानन कंपनी फ्लाइट कैंसिल करती है तो वे अपने पैसेंजर्स को टिकट के 100 फीसदी रिफंड देती है. वहीं पैसेंजर्स की सिफारिश पर भी रिफंड की व्यवस्था की जाती है.