भोपाल
संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो मध्यप्रदेश की ओर से समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों और संथाओ को सम्मानित किया गया 18 जून को यह आयोजन राज्य पशु पालन प्रशिक्षण संस्थान लिंक रोड नंबर 3 कोटरा सुल्तानाबाद में आयोजित किया गया।
संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष एस.पी.सिंह जी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली से आए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह एवं विशिष्ट अतिथियों डायरेक्टर पशुपालन विभाग राजेन्द्र महिया मध्यप्रदेश, कुलपति प्रो. सुरेश कुमार जैन जी, जिला स्वास्थ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर तिवारी जी एवं सम्माननीय अतिथि, डीसीपी जोन 2 मध्य पदेश भोपाल पुलिस श्रीमति श्रद्धा तिवारी जी ,एवं राष्ट्रीय टीम व देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे मध्य प्रदेश के समाज सेवी व्यक्तियों एवं संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट एवं मानवता के प्रति समर्पित और निस्वार्थ भाव से किए कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, जिसका लाभ समाज के कमजोर तबके के लोगों को मिल रहा है जिसमे अलग अलग कैटेगरी जैसे कॉरोना काल के सेवा, निःशुल्क सामूहिक विवाह करना, दिव्यांग जनों की सेवा, प्रकृति को बचाने का निरंतर प्रयास , शिक्षा, चिकित्सा संबंधी सेवा, रक्तदान एवं अन्य कई सेवाए शामिल हैं।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 50 वर्षों से कार्यरत समाज सेवी पांडुरंग नामदेव केवाले जो निःशुल्क दाहसंस्कार करवाते हैं , कु पूनम श्रोत्रि जो दिव्यांग जनों की सेवा करती है, बाबा नानक प्रेरणा समिति एवं हरदीप सिंह जो एम्स में सालों से निःशुल्क भोजन बांटते हैं, राजकुमार रघुवंशी ग्राम रिछेड़ा कला जो हर साल निःशुल्क सामूहिक विवाह संपन्न कराते हैं, नीतिन सोनी सीहोर 71 बार रक्तदान कर चुके है, निर्भया बालिका गृह के संचालक अफजल एवं श्रीमती समर खान, काउंसलर पूजा सिंह राणा, काउंसलर एवं फिजियोथेरेपिस्ट श्रीमती तपस्या तोमर और ऐसे ही लगभग 90 समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में देहदान अंगदान कर लोगों को जीवन दान देने का संकल्प लेकर लोगो को जागरूक किया गया। संस्था द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम कर लोगों को समाज कल्याण की प्रेरणा देना एवं जरूरतमंद लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराना ही संगठन का एकमात्र उद्देश्य है, इस कार्यक्रम में भोपाल जिले के समस्त पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।