Home मध्यप्रदेश ग्रामीण क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों पर दिया गया विशेष...

ग्रामीण क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों पर दिया गया विशेष ध्यान

3

राज्य मंत्री कावरे ने सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
भोपाल

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर 'नानो' कावरे ने कहा है कि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में नागरिकों की बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देकर प्राथमिकता से पूरा किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के सभी वर्गों की भलाई के कार्यों को प्राथमिकता दी है। राज्य मंत्री कावरे शनिवार को बालाघाट जिले के ग्राम गोंगलई में एक करोड़ रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

राज्य मंत्री कावरे ने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से अब समाज के सभी वर्गों के सामाजिक कार्य सुविधाजनक तरीके से पूरे हो सकेंगे। लाड़ली बहना योजना की चर्चा करते हुए राज्य मंत्री कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की हमेशा चिंता की है। प्रदेश में सवा करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में वादे के मुताबिक 1000 रूपये की राशि हस्तांतरित की गयी है। मुख्यमंत्री चौहान ने घोषणा की है कि भविष्य में 1000 रूपये की राशि को बढ़ा कर 3000 रूपये तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बालाघाट जिले में कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 250 विद्यार्थियों को ई-स्कूटी दी जायेगी।