रायपुर
शिक्षक बनने के लिए हजारों युवक व युवतियों ने प्री-बीएड और प्री-डीएलएड की परीक्षा दी। प्री. बीएड की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12.15 बजे हुई वहीं द्वितीय पाली में 2 से 4.15 बजे प्री-डीएलएड के लिए परीक्षा आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया गया।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित प्री. बीएड एवं प्री. डीएलएड प्रवेश परीक्षा शनिवार को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में संपन्न कराई गई। परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों का सुबह से शाम तक मजमा लगा रहा। पहली पाली की परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थिया के चेहरों में मुस्कान साफ झलक रही थी वहींं कुछ परीक्षार्थियों के चेहरे में चिंता की भी लकरी दिखाई दे रही थी।