Home छत्तीसगढ़ पंचायत उप चुनाव में ज्यादातर पंचायतो में एक ही प्रत्याशी के खड़े...

पंचायत उप चुनाव में ज्यादातर पंचायतो में एक ही प्रत्याशी के खड़े होने पर निर्विरोध हुए

4

जगदलपुर

बस्तर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत उप चुनाव में नाम दाखिला की अंतिम तिथि 12 जून के बाद ज्यादातर पंचायतो में सरपंच और पंच पदों के लिए एक ही प्रत्याशी के खड़े होने पर निर्विरोध जीत की स्थिति बनी है। उपचुनाव में सरपंच के तीन पद और पंच के 15 पद के लिए चुनाव होने थे, लेकिन अब मात्र तितिरगांव में पद के लिए और सरपंच पद के लिए के मरेठा में ही आने वाले दिनों 27 जून को चुनाव होंगे। उपचुनाव में सरपंच के तीन पदों में से दो सरपंच निर्विरोध हो गये हैं, वहीं पंच के 15 पदों में से 12 पदों में निर्विरोध एक ही प्रत्याशी के होने से मतदान की आवश्यकता ही नही है।

जिला निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत इच्छापुर, बुरुंदवाड़ा सेमरा और मरेठा में सरपंच पद के चुनाव होने थे। जिसमें से जगदलपुर ब्लाक के ग्राम बुरुंदवाड़ा सेमरा और बस्तर ब्लाक के ग्राम इच्छापुर में एक ही प्रत्याशी के खड़े होने पर एक तरह से वे निर्विरोध जीत के दावे कर रहे है। वहीं बकावंड ब्लाक के मरेठा में सरपंच पद के लिए प्रत्याशियों के बीच चुनाव होगा। इसी तरह पंच के 15 रिक्त पदों में से 12 पदों पर एक ही प्रत्याशी के आवेदन किए जाने से निर्विरोध जीत हासिल हुई है। इन पंचायतों के नाम हैं – सालेमेटा, रेटावण्ड, चोकनार, लावागांव, बिलोरी-1, पोटानार, मोरठपाल, एरार्कुट, कंडोली, बड़े कड़मा, चिड़पाल, मारहूम ग्राम पंचायत हैं। जबकि पंडरीपारी-2 और बड़े काकलूर-1 में एक भी प्रत्याशी ने पंच के लिए नाम दाखिल नहीं किया है, ऐसे में तितिरगांव पंच पद और सरपंच पद के लिए मरेठा में ही आने वाले दिनों 27 जून को चुनाव होंगे।