Home छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली 5 लाख की इनामी एरिया कमेटी...

मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली 5 लाख की इनामी एरिया कमेटी की सदस्य थी

1

कांकेर

छोटेबटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिनागुंडा के जंगल में हुई मुठभेड़ को लेकर कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई थी। मृत महिला नक्सली की पहचान एरिया कमेटी का सदस्य 5 लाख की इनामी सुनीता के रूप में की गई है। उन्होने बताया कि मृत नक्सली सुनीता बड़े नक्सली लीडर बलदेव जो आरकेबी डिवीजन का स्पेशल जोनल कमेटी प्रभारी है, उसकी सहायक में रूप में काम कर रही थी।  

कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि थाना छोटेबेठिया क्षेत्र के ग्राम बिनागुण्डा जंगल पहाड़ क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी पर बीएसएफ की 132 व 94 बटालियन के साथ जिला पुलिस की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी। नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ लगभग 3 घंटे तक चली, मुठभेड़ में दोनों तरफ से 100 राउंड फायरिंग की गई। नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद इलाके की सघन सर्चिंग करने पर एक महिला नक्सली का शव एवं एक 303 बोर रायफल भी बरामद की गई। नक्सलियों के दैनिक उपयोगी समान भी बरामद किया गया है। उन्होने कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है कि महिला नक्सली कहा-कहा काम करती थी।