Home मध्यप्रदेश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने जपं मेहंदवानी के...

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा ने जपं मेहंदवानी के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

4

डिंडौरी,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विकास मिश्रा ने पंचायत उप निर्वाचन पूर्वार्ध 2023 हेतु जनपद पंचायत मेहंदवानी के जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 एवं 10 के 20 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था एवं मतदान दलों की भोजन व्यवस्था हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देष दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत निर्वाचन 2023 हेतु मतदान 13 जून 2023 को प्रातः 7ः00 से 3ः00 तक संपन्न होगा। सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मतदान की आवष्यक तैयारियां समय पर पूरा करें। जिससे मतदान में किसी भी प्रकार की समस्या न आए।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जपं शहपुरा के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सरोधन सिंह ने जनपद पंचायत शहपुरा के जनपद सदस्य क्रमांक 16 के निर्वाचन हेतु बनाए गए 13 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों में आवष्यक व्यवस्थाओं संबंधी आवष्यक दिषा निर्देष दिए। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शहपुरा संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक उपस्थित थे।