Home मध्यप्रदेश अमरपाटन कालेज में एडऑन कोर्स वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग पर व्याख्यान

अमरपाटन कालेज में एडऑन कोर्स वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग पर व्याख्यान

4

अमरपाटन
महाविद्यालय में ऐडऑन कोर्स वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग के लिए म.प्र.प्र.कं.बो.से एफ. ए. राजकुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को एड आन विषय की प्रायोगिक एवं अनुसंधान सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। उन्होंने सस्टेनेबल डेवलपमेंट की महत्ता को समझाया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत हॉस्पिटल एवं घरों से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल का पृथक्करण से लेकर निराकरण तक की जानकारी प्रदान की एवं चार कलर के बॉक्स की उपयोगिता के बारे में बताया। ऐडऑन प्रभारी प्रदीप द्विवेदी, रसायन शास्त्र विभाग ने कोर्स से संबंधित संक्षिप्त जानकारी दी।

आइक्यूएसी संयोजक डॉ एसएन मिश्र ने बताया कि 25 एड ऑन कोर्स महाविद्यालय में हुए हैं उनकी जानकारी दी। अध्यक्षीय भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षण डॉ एस.पी. सिंह के द्वारा दिया गया, पर्यावरण समिति के संयोजक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित सभी गतिविधियों के बारे में बताया साथ ही उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक को महाविद्यालय प्रांगण में पूर्ण प्रतिबंधित किया गया है। रसायन शास्त्र विभाग के छात्र मोसिन खान ने अतिथि व्याख्याता के प्रति आभार व्यक्त किया इस व्याख्यान में कोर्स के पंजीकृत छात्रों के साथ साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।