नई दिल्ली
आज 388वें दिन पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 21 मई 2022 को पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव हुआ था। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद मार्च, 2022 में 139 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई थीं। हालांकि अब ये कीमतें 75 डॉलर तक आ चुकी हैं, लेकिन पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आज भी सबसे सस्ता पेट्रोल ₹84.10 और डीजल ₹79.74 प्रति लीटर है। इस रेट पर तेल पोर्ट ब्लेयर में मिल रहा है। जबकि, देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में है। श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत ₹113.48 है, जबकि डीजल ₹98.24 में बिक रहा है। दूसरी ओर, ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक ब्रेंट क्रूड का अगस्त वायदा भाव 75.53 डॉलर प्रति बैरल पर है। डब्ल्यूटीआई का जुलाई का वायदा अब 70.88 डॉलर प्रति बैरल पर है।
क्यों सस्ता नहीं हो रहा तेल
जब कच्चे तेल के दाम हाई थे तब तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 17.4 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 27.7 रुपये प्रति लीटर का घाटा हुआ। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कीमतें कुछ नरम होने पर तेल कंपनियों ने पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर का मार्जिन कमाया, लेकिन डीजल पर उन्हें 6.5 रुपये प्रति लीटर का घाटा हुआ था। इसके बाद जनवरी-मार्च 2023 की तिमाही में पेट्रोल पर उनका मार्जिन कम होकर 6.8 रुपये प्रति लीटर हो गया, लेकिन उन्हें डीजल पर मार्जिन 0.5 रुपये प्रति लीटर का सकारात्मक हुआ।
कई राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल
पेट्रोल कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर बिक रहा है। तेलंगाना, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, झारखंड, सिक्किम, ओडिशा, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश,मणिपुर,पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सभी जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार है। जबकि, ओडिशा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में डीजल भी 100 रुपये से ऊपर है।