Home व्यापार शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 63000 और निफ्टी 18670 के पार

शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 63000 और निफ्टी 18670 के पार

4

नई दिल्ली
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के साथ ही शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूत रही। युरुआती कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 63000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। सेंसेक्स बुधवार को 124 अंकों की बढ़त के साथ 62917 के स्तर पर खुला।  वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18665 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार सेंसेक्स 207 अंक की बढ़त के साथ 63000.67 के स्तर पर था, जबकि निफ्टी भी 74 अंक ऊपर 18673 के स्तर पर।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर में ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, पावर ग्रिड और इन्फोसिस के शेयर थे। टॉप लूजर में केवल ग्रासिम था। आज अडानी ग्रुप के 10 शेयरों में से 9 में तेजी थी। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स , अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस हरे निशान पर थे। एनडीटीवी , एसीसी , अडानी ट्रांसमिशन हरे निशान पर थे तो अंबुजा सीमेंट लाल निशान पर।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू होने के साथ ही घरेलू शेयर बाजारों ने मंगलवार को एहतियाती रुख अपना लिया और उतार-चढ़ाव के बीच दोनों प्रमुख सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 5.41 अंक की मामूली बढ़त के साथ 62,792.88 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 5.15 अंक बढ़कर 18,599 अंक पर पहुंच गया।