अमरपाटन
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरपाटन में पर्यावरण समिति द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। जिसके उपलक्ष्य में महाविद्यालय में परिसर की स्वच्छता, वृक्षारोपण, पर्यावरण दिवस प्रश्नोत्तरी एवं व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एसपी वर्मा सहायक प्राध्यापक रसायन शास्त्र, शासकीय महाविद्यालय जैतपुर एवं जीएम सिंह, पूर्व प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल रैकवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर एसएन मिश्रा द्वारा की गई। कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन पर्यावरण समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह द्वारा किया गया जिसमे उन्होने इस दिवस के ऐतिहासिक तथ्यो को बताया।
कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सिंह द्वारा संबोधित किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में क्षति जल पावक गगन समीरा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पर्यावरण के पाँच तत्वों के महत्त्व का वर्णन किया। एसपी वर्मा ने तापमान वृद्धि पेड़ पौधे की कटाई एवं आज की समस्याएं को छात्रों के सन्मुख रखा तथा बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबको आगे आकर कार्य करना पड़ेगा। कार्यक्रम में मंचसंचालन आरती पटेल द्वारा किया गया। रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रदीप द्विवेदी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में प्रो देवेंद्र सिंह, सुमित सिंह, ग्रंथपाल पंकज सेन, आनंद लखेरा, सतीश विश्वकर्मा एवं छात्र उपस्थित रहे।