Home मध्यप्रदेश 22 से 23 सीट जीतने की उम्मीद – मुख्यमंत्री कमलनाथ

22 से 23 सीट जीतने की उम्मीद – मुख्यमंत्री कमलनाथ

79

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि 84 दिनों के कामकाज को लेकर ही हम जनता से लोकसभा चुनाव में वोट मांगेंगे। लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें आएंगी इसे लेकर कमलनाथ ने कहा कि 22 से 23 सीट जीतने की उम्मीद है। टिकट वितरण भी चार-पांच दिनों में कर दिया जाएगा। दिग्विजय सिंह को चुनाव लड़ने पर सीएम ने कहा कि वे जहां से चुनाव लड़ना चाहें वहां से चुनाव लड़ सकते हैं। लेकिन चुनाव लड़ने के लिए मैंने उनसे कहा है कि वह का सबसे कठिन सीट का चुनाव करें, ऐसी सीट जहां से पार्टी हार रही हो उन कठिन सीट में से ही किसी सीट का चुनाव कर लें। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों की कर्ज माफी पर कहा कि अब तक 22 लाख किसानों का कर्जा माफ हो चुका है। लोकसभा चुनाव के बाद 5,00,000 किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा, इसे लेकर भी लोग देखेंगे कि हमने अपना वचन पूरी तरह निभाया। इसे लेकर किसी भी प्रकार के संशय की स्थिति नहीं होना चाहिए। अभी तक जो कर्जा माफ हुआ है वह भी 84 दिन हुआ है।