Home राज्यों से उत्तर प्रदेश बीजेपी संविधान में मिले अधिकारों को छीन रही, एमएलसी के लिए वोट...

बीजेपी संविधान में मिले अधिकारों को छीन रही, एमएलसी के लिए वोट करने के बाद अखिलेश बोले

5

 लखनऊ

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधान परिषद उपचुनाव में मतदान करने के बाद कहा कि परंपरा यह है कि पिछड़ों को जिताया जाए। पिछड़ों को जोड़ा जाए और किसी के साथ अन्याय न हो। अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान में मिले अधिकारों को छीन रही है, आज बीजेपी को परंपरा क्यों याद आ रही है, पिछड़े और दलितों का हक छीना जा रहा है। आज मनचाहे तरीके से यूनिवर्सिटी में अपने लोगों की भर्ती हो रही है। रोजगार नहीं दे रहे हैं आउटसोर्सिंग का और प्राइवेटाइजेशन का क्या जवाब है।

उन्होंने कहा कि आप जातीय जनगणना कराना नहीं चाहते हैं। सामाजिक न्याय से भाग रहे हैं और बड़े सवालों से बीजेपी भागना चाहती है जिनका जवाब बीजेपी को देना होगा। इससे पहले शिवपाल यादव के नेतृत्व में सपा के अधिकांश विधायक मतदान करने पहुंचे हैं सपा विधायकों के वाहनों का काफिला सचिवालय पहुंचा। शिवपाल ने कहा कि प्रदेश में दलितों, पिछड़ों अल्‍पसंख्‍यकों के साथ उत्‍पीड़न हो रहा है। हमें मैसेज भी तो देना है। सपा ने हमेशा दलितों, पिछड़ों, अल्‍पसंख्‍यकों की लड़ाई लड़ी है। हम लड़ते रहेंगे।