Home मध्यप्रदेश नगरीय निकायों के उप निर्वाचन के लिये समुचित सुरक्षा प्रबंध करने के...

नगरीय निकायों के उप निर्वाचन के लिये समुचित सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश

4

भोपाल

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने नगरीय निकायों के उप निर्वाचन के लिये आवश्यक सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश संबंधित जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को दिये हैं। गौरतलब है कि 13 नगरीय निकायों में एक-एक पार्षद पद के लिये 13 जून को मतदान और 16 जून को मतगणना होगी।

सचिव राज्य निर्वाचन आयोग सिंह ने कहा कि संबंधित क्षेत्र में अस्त्र-शस्त्रों पर प्रतिबंध तथा विस्फोटक पदार्थों की सघन चेकिंग, असामाजिक तत्वों की धर-पकड़ और मतदान के दिन वाहनों की सघन चेकिंग सुनिश्चित करें। साथ ही चुनावों के लिये सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाये, जिससे किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी नहीं हो। मतदान केन्द्रों में सुरक्षा बल तैनात करने के अतिरिक्त प्रत्येक थाना स्तर पर आरक्षित बल भी रखा जाये।