Home शिक्षा भारत में Tecno Camon 20 सीरीज होगी लॉन्च

भारत में Tecno Camon 20 सीरीज होगी लॉन्च

3

नई दिल्ली

Tecno Camon 20 सीरीज को भारत में 27 मई को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत Tecno Camon 20, Camon 20 Pro और Camon 20 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में उतारा जाएगा। इस सीरीज को लेकर कहा गया है कि इसमें सेंसर-शिफ्ट तकनीक, RGBW Pro और पोर्ट्रेट मास्टर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। Tecno Camon 20 को MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। वहीं, Camon 20 Pro 5G और Camon 20 Pro क्रमशः MediaTek Dimensity 8050 SoC और MediaTek Helio G99 SoC के साथ आ सकते हैं।

Tecno ने ट्विटर के जरिए बताया है कि Tecno Camon 20 सीरीज को 27 मई को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग रिटेल पार्टनर्स के जरिए शुरू हो गई है। कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी बनाई गई है जहां पर कुछ जानकारी उपलब्ध हैं।

Tecno Camon 20, Camon 20 Pro और Camon 20 Pro 5G के भारतीय वेरिएंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर आएंगे। वहीं, इनमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया होगा। फोन में 64 मेगापिक्सल RGBW सेंसर और 32 मेगापिक्सल सेल्फी का सेल्फी शूटर दिए जाने की उम्मीद है। फोन में 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है। 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मौजूद होगी। इन फोन्स के साथ जो चार्जर आएगा वो 18W तक सपोर्ट करेगा।

नाइजीरिया में कुछ समय पहले Tecno Camon 20 को लॉन्च किया गया था। इस फोन को ग्लेशियरय ग्लो, प्रीडॉन ब्लैक और सेरेनिटी ब्लू कलर में पेश किया गया है। एंड्रॉइड 13 पर चलने वाले इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 SoC के साथ आता है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है।

फोन में क्वाड फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का और तीसरा AI सेंसर है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर शामिल है। 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।