Home मध्यप्रदेश भारतीय किसान संघ और कलेक्टर डिंडौरी के बीच हुई समन्वय बैठक

भारतीय किसान संघ और कलेक्टर डिंडौरी के बीच हुई समन्वय बैठक

6

किसान नेताओं ने जर्जर नहर,बीज वितरण,नासूर भ्रष्टाचार सहित विभिन्न मुद्दों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की

डिंडौरी
भारतीय किसान संघ डिंडौरी के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर विकास मिश्रा के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समन्वय बैठक कर जिले के किसानों के विभिन्न मुद्दों पर खुलकर बात की और समस्याओं का त्वरित निदान करने को कहा जिससे समय से किसानों को लाभ मिल सके।

भारतीय किसान संघ डिण्डौरी किसानों के हित के लिए लगातार डिण्डौरी जिले में कार्य कर रही है तथा जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के साथ बैठक करके समस्याओं के निराकरण करने का कार्य कर रही है ।

 भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर विकास मिश्रा को नहरों के मरम्मत करवाने,15 जून से पहले किसानों को  बीज वितरण करने, बिजली विहीन गांवों को बिजली प्रदान करने, फसल बीमा की रसीद किसानों को देने सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

 इस समन्वय बैठक में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू ,जिला उपाध्यक्ष खमोद चंदेल, संयोजक सोहन, जिला मंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, जिला मिडीया प्रभारी भीम शंकर साहू,जिला कोषाध्यक्ष विवेकानन्द साहू, डिण्डौरी अध्यक्ष एडवोकेट हर्ष गुप्ता, समनापुर अध्यक्ष एडवोकेट फलेन्द्र चंदेल मौजूद रहे ।